नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Airplane Mode से संबंधित सारी जानकारी देंगे, कि क्या यह क्या होता है और इसे क्यों इस्तेमाल करते हैं | तो दोस्तों यदि आप Airplane Mode से संबंधित सारी जानकारी पाना चाहते हैं, तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | वैसे आपने कभी ना कभी या कहीं ना कहीं, Airplane Mode के बारे में तो सुना ही होगा | क्योंकि यह ज़्यादातर Devices जैसे - Smartphones, Cellphone, Laptops, आदि में मौजूद होता है |
आमतौर पर ज़्यादातर लोग Airplane Mode के बारे में नहीं जानते और इसी वजह से आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं | ताकि आपको Airplane Mode से संबंधित सारी जानकारी मिल सके और आप इसका अच्छे से इस्तेमाल कर सकें | अगर आपने कभी किसी विमान में सफ़र किया होगा तो आपने विमान के Takeoff करने से पहले इस घोषणा को तो अवश्य ही सुना होगा - "कृप्या अपने मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, टेबलेट आदि को "Flight Mode" पर डाल लें या बंद कर लें |
लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आपसे ऐसा क्यों कहा जाता है ? यदि नहीं, तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |
YE BHI PADHE :
YE BHI PADHE :
Airplane Mode / Flight Mode Kya Hai ?
दोस्तों Airplane Mode को ही Flight Mode नाम से भी जाना जाता है | यह Mode उन सभी Devices में दिया जाता है, जिनमें Network Signals आते हों | आमतौर पर आप इस Mode को अपने Mobile, Laptop, Tablet आदि में देख सकते हैं | अपने किसी भी Device में Airplane Mode को On करने से उसके सारे Network Signals गायब हो जाते हैं |
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप अपने उस Device में कोई और काम नहीं कर सकते हैं | उदहारण के लिए आप फ़ोन को ही ले लीजिए, जिसमे Flight Mode On करने पर भी WiFi, Music, Videos आदि का मज़ा लिया जा सकता है | आसान से शब्दों में यदि कहा जाए तो Airplane Mode आपके Device के Signals को बंद करने के लिए दिया जाता है |
अब यहाँ पर आपके मन में यह सवाल ज़रूर आ रहा होगा कि आखिर इसे यात्रा के दौरान क्यों इस्तेमाल किया जाता है ? तो आइये दोस्तों यह भी जान लेते हैं कि इसे Flight में यात्रा के दौरान ही इस्तेमाल क्यों करते हैं ?
Airplane Mode ka Use Kyu Karte Hai ?
जिस तरह से दोस्तों ज़मीन पर चलने वाली गाड़ियों को सही रास्ता और किलोमीटर बताने के लिए जगह-जगह Hoardings और Boards का इस्तेमाल किया जाता है | ठीक उसी तरह से हवा में चलने वाले विमानों को सही रास्ता और किलोमीटर बताने के लिए Radio Signals, Radar, आदि का इस्तेमाल किया जाता है |
जिससे की विमान को उस जगह का आसानी से पता चल सके, जहाँ वो विमान जाना चाहता है | विमान को सही रास्ता बताने के लिए Air Traffic Control द्वारा निर्देश भी भेजे जाते हैं | साथ ही साथ विमान को अपने Electronic System पर भी निर्भर रहना पड़ता है |
यह सभी Signals विमान को एक ख़ास Frequency (Radio Frequency System) मे भेजे जाते हैं | लेकिन Mobile, Tablet, आदि में मौजूद Network Signals इस Frequency को रास्ते में ही रोक देते हैं | जिस वजह से Mobile, Tablet, आदि को Airplane Mode पर डालने को कहा जाता है |
दोस्तों आपने देखा होगा की यदि कभी कोई कॉल आते समय हमारा स्मार्ट फ़ोन किसी स्पीकर के पास होता है, तो उसमें से अजीब सी आवाज़ आती हैं | जिससे आप यह अंदाज़ा लगा सकते हैं की सभी Network Signals वाली Devices में Airplane Mode क्यों दिया जाता है |
Smartphone me Airplane Mode ko ese kare ON
सभी Smartphones में Flight Mode को On करने का तरीका अलग-अलग होता है, लेकिन सभी में यह Option Settings के अंदर ही मिलता है | आमतौर पर किसी भी फ़ोन में Flight Mode को On करने के लिए हमें Settings में ही जाना पड़ता है |
इसके अलावा दोस्तों कुछ Smart Phones में तो आप Airplane Mode को Notification Bar के ज़रिए भी On या Off कर सकते हैं | निचे दी गई फोटो में आप Airplane Mode Button को आसानी से देख सकते हैं
इस Aeroplane Button को दबाकर आप आसानी से अपने मोबाइल में Flight Mode को On या Off कर सकते हैं | हवाई यात्रा के दौरान Flight Mode On करने पर मोबाइल के नेटवर्क पूरी तरह से बंद हो जाते हैं |
इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा |
उम्मीद करते हैं दोस्तों कि अब आपको Airplane Mode/ Flight Mode से संबंधित सारी जानकारी यहाँ मिल गई होगी |
इसके अलावा यदि आप चाहें तो हमारी निचे दी गई VIDEO को भी देख कर सीख सकते हैं -
Comments
Post a Comment