ईमेल इलेक्ट्रॉनिक मेसेज भेजने का माध्यम है जिसे हम इलेक्ट्रॉनिक मेल भी कहते हैं यह कंप्यूटर नेटवर्क में प्रकाश की गति (light speed)से गमन (travel)करता है इससे हज़ारों किलो मीटर दूर बैठे किसी भी व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक मेसेज तुरंत भेज सकते हैं| इसके लिए सन्देश प्राप्त करने वाले का कंप्यूटर पर उपस्थित होना जरूरी नहीं है।
ई-मेल सन्देश में चित्र ध्वनि या शब्द सभी हो सकते हैं।
ई-मेल भेजने के लिए उपयोगकर्ता के पास
ई-मेल एड्रेस होना चाहिए जो की ई-मेल खाता खोलकर प्राप्त किया जाता है। ई-मेल सेवा भेजे गए सन्देश को प्राप्तकर्ता के मेल बॉक्स में डाल देता है। प्राप्तकर्ता अपनी सुबिधा के अनुसार इंटरनेट पर अपनी मेल बॉक्स को खोलकर सन्देश पढ़ सकता है। बहुत सी कंपनी हैं जो की ईमेल की सर्विस प्रदान करती हैं उनमे से प्रमुख है जी-मेल (gmail) जो की पूरे वर्ल्ड मे सबसे अधिक उपयोग किया जाता है| जी-मेल के अलावा हॉटमेल (hotmail),रेडिफ्फमेल (rediff mail),याहूमेल (yahoo mail)भी ईमेल सर्विस प्रदान करती हैं|
ई-मेल भेजने के लिए उपयोगकर्ता के पास
ई-मेल एड्रेस होना चाहिए जो की ई-मेल खाता खोलकर प्राप्त किया जाता है। ई-मेल सेवा भेजे गए सन्देश को प्राप्तकर्ता के मेल बॉक्स में डाल देता है। प्राप्तकर्ता अपनी सुबिधा के अनुसार इंटरनेट पर अपनी मेल बॉक्स को खोलकर सन्देश पढ़ सकता है। बहुत सी कंपनी हैं जो की ईमेल की सर्विस प्रदान करती हैं उनमे से प्रमुख है जी-मेल (gmail) जो की पूरे वर्ल्ड मे सबसे अधिक उपयोग किया जाता है| जी-मेल के अलावा हॉटमेल (hotmail),रेडिफ्फमेल (rediff mail),याहूमेल (yahoo mail)भी ईमेल सर्विस प्रदान करती हैं|
ईमेल सर्विस के उपयोग
आज के इस डिजिटल युग में ईमेल का उपयोग लगभग सभी सरकारी,प्राइवेट, स्कूल,कॉलेज,बैंक,हॉस्पिटल,कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ों भेजने में किया जाता है आप भी अपने इलेक्ट्रॉनिक डॉक्युमेंट्स को भेजने मे या उनको ऑर्गनाइज़ करके रखने मे ईमेल सर्विस का उपयोग कर सकते हैं यह सर्विस बेहद ही सरल और सुरक्षित है |
Ye bhi padhe:
ईमेल सर्विस के लाभ
- सबसे बड़ी और महत्तपूर्ण बात की यह बिल्कुल फ्री है |
- दूसरी की इसे इस्तेमाल करना बेहद ही आसान और सरल है |
- और आप इसमें अपने इलेक्ट्रॉनिक डॉक्युमेंट्स जैसे फोटोस,मार्कशीट,आधारकार्ड,वोटरकार्ड और मेसेजस आदि को बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज़ करके रख सकते हैं|
- इससे आपके समय और धन (Money) दोनों की बचत होती है और आपको फालतू मे परेशान भी नहीं होना पड़ता है|
दुनियाभर में लोग एक-दुसरे को Mails Send तथा Receive करते है. आप अपने दोस्त, परिवारजन, सहकर्मी, बॉस आदि को E-mail Send कर सकते है. इसके लिए बस आपको एक E-mail ID, Internet और एक E-mail Program की जरूरत होती है. जिस व्यक्ति के पास E-mail ID है, उसे कोई भी व्यक्ति जिसके पास भी E-mail ID है, Mails Send तथा Receive कर सकता है.
अब, आपके मन में भी यही प्रशन चल रहा होगा कि आखिर यह E-mail ID क्या है? E-mail ID कैसे बनाते है? ईमेल आई डी की जरूरत E-Mail भेजने और प्राप्त करने के लिए क्यों होती है? दोस्तों, आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही है. क्योंकि थोडी ही देर में आप E-mail ID से परिचित हो जाएंगे. और जान पाएंगे कि एक E-mail ID क्या होती है? E-mail ID की जरूरत क्यों पडती है?
तो क्या आप तैयार है? यह जानने के लिए कि एक E-mail ID क्या होती है? E-Mail ID कैसे बनाये और E-Mail ID को क्यों बनाया जाता है? आपने कहा हाँ! तो फिर देर किस बात की है. चलिए जानते है कि एक E-mail ID क्या होती है?
E-mail ID/E-mail Account क्या होता है?
हम एक-दूसरे को भौतिक रूप से उसके नाम और उसके रहने का स्थान यानि पता से जानते है. हमे जब किसी व्यक्ति विशेष से कोई काम पडता है. तो हम उस व्यक्ति विशेष से उसके रहने के स्थान पर संपर्क करते है. ठीक इसी तरह से E-mail भेजने तथा प्राप्त करने के लिए भी एक Address की जरूरत होती है. जिस पर Mails आएं और यहाँ से चले जाएं. इस Address को नेटलोक में E-mail ID कहते है. और एक E-mail ID बनाने के लिए एक E-mail A/c बनाना पडता है.
E-mail A/c हम किसी E-mail Program के माध्यम से Free में बना सकते है. Gmail, Outlook, Yahoo Mail, Hotmail, Reddifmail आदि बेहतरीन E-mail Programs है. आप इनमें से किसी एक या अधिक के द्वारा अपने लिए E-mail A/c बना सकते है.
जब आपका E-mail A/c बन जाता है, तो E-mail Program आपको एक E-mail ID देते हैं. जैसे, kyakyuorkaise@gmail.com एक Mail ID है. इस E-mail ID को Google के Mail Program Gmail के द्वारा बनाया गया है.
एक E-mail ID में मुख्य रूप से दो भाग होते है. इनसे मिलकर एक E-mail ID बनती है. इन्हे आप ऊपर देख सकते है. पहला भाग Username होता है. और दूसरा भाग Domain Name कहलाता है. इनके बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
Username
Username, E-mail ID का @ से पहले वाला भाग होता है. इसका इस्तेमाल E-mail Account में Log in करने के लिए किया जाता है. तथा यह उस व्यक्ति की पहचान होती है. जिसे E-mail भेजते है और प्राप्त करते है. इसे हम अपनी सहुलियत के अनुसार चुनते है. हमारे उदाहरण में kyakyuorkaise Username है.
Domain Name
E-mail Address में @ के बाद वाला भाग Domain Name होता है. यह उस Server/Computer का नाम होता है, जहाँ से Internet के द्वारा हमारी सुचनाओं का आदान-प्रदान होता है. ऊपर दिखाए गए E-mail Address में gmail.com एक Domain Name है. जिसमें एक Top Level Domain भी जुडा हुआ है. यहाँ .com एक Top Level Domain है. हमारे बताए गए E-mail Address में gmail Service Provider है. और .com Service Provider के प्रकार को दर्शाता है. जैसे, यहाँ gmail एक Commercial सेवा प्रदाता है.
@ का चिन्ह
इसे AT बोला जाता है. इसे E-mail Address में Username और Domain Name को अलग करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह E-mail ID का उपयोगी हिस्सा होता है
इस Article में आपने जाना कि एक E-mail क्या है. हमने आपको E-mail के बारे में विस्तार से बताया है. आप E-mail के अन्य तत्व जैसे, E-mail Account, E-mail Address, Username, Domain Name आदि से भी परिचित हुए. इस Article को पढने के बाद आप E-mail से अच्छी तरह से परिचित हो गए है. हमे उम्मीद है कि यह Article आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
पढ़ने के लिए धन्यवाद 😍
Comments
Post a Comment